पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर GST का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई

बालोद । छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी और वित्तीय हेरफेर पर कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे GST विभाग की टीम ने बालोद के पान मसाला कारोबारी दीपक चैनानी के प्रतिष्ठानों पर अचानक छापा मारा। कार्रवाई देर रात तक चलती रही और पूरे शहर में बेचैनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार विभाग को जानकारी मिली थी कि कारोबारी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और फर्जी एंट्री कर रहा है। इनपुट की पुष्टि होते ही दो गाड़ियों में पहुँची टीम ने सीधे शंकर स्टोर्स और उससे जुड़े ठिकानों को सील कर दिया।
अधिकारी दुकान के बही खाते, बिल और कम्प्यूटर डेटा की गहन जांच की गई। शुरुआती जानकारी में करोड़ों की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज़ मिलने की बात सामने आई है।
बाजार में डर, दुकानों पर ‘सेल्फ लॉकडाउन
जैसे ही छापे की खबर फैली, शहर के कई व्यापारियों ने एहतियातन अपनी दुकानें जल्दी बंद कर दीं। हाल के ACB छापों के बाद यह कार्रवाई व्यापारी वर्ग में और चिंता बढ़ाने वाली बन गई है। स्थानीय व्यापारी इसे राज्य सरकार की ओर से टैक्स चोरी पर कड़ी कार्रवाई का संकेत मान रहे हैं।
रात 8 बजे तक भी GST अधिकारी जांच में जुटे थे, इस दौरान संदिग्ध कैश और वित्तीय दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। विभाग को जल्द बड़े खुलासों की उम्मीद है।

Live Cricket Info