पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया ₹4 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन

भाजपा सरकार के सुशासन और विकासोन्मुखी नीतियों के तहत वार्ड क्रमांक 18, कोहड़िया में विकास की रफ्तार निरंतर तेज़ी से बढ़ रही है।

माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा प्रभारी मंत्री अरुण साव जी के मार्गदर्शन तथा माननीय उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन जी के नेतृत्व में वार्ड कोहड़िया निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
पार्षद नरेंद्र देवांगन जी द्वारा वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया अंतर्गत जोगिया डेरा भवानी मंदिर बस्ती में मरम्मत-संधारण मद से ₹4 लाख की लागत से प्रस्तावित सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर शुभारंभ के साथ हुई।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन जी ने कहा कि —
“यह कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और वार्डवासियों को बेहतर सड़क व नाली की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
भाजपा सरकार के सुशासन में हमारा लक्ष्य कोहड़िया को एक आदर्श मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करना है।”
उन्होंने आगे कहा कि —
जनसहभागिता और सामूहिक प्रयासों से ही विकास संभव है, और यह यात्रा लगातार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ती रहेगी।”
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री कपूरचंद पटेल जी, मंडल उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू , कृष्ण कुमार द्विवेदी , संतोष पटेल , सौँखी मांझी , ललित साहू , जवाहर कोराम , छतराम साहू , महादेव साहू , नितिन यादव जी, तुषार मानसर , संतोषी साहू , रामकुमारी , तुलसी साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित
अंत में पार्षद देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा —
“अब हो रहा है विकास… और यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।”

Live Cricket Info