जिले के सभी विद्यालयों में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन हुआ

कोरिया (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिला शिक्षा अधिकारी, कोरिया ने स्पष्ट किया है कि जिले के सभी विद्यालयों में 13 अक्टूबर 2025 को पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, जबकि इस संबंध में कुछ समाचार पत्र द्वारा भ्रामक एवं असत्य प्रकाशित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 में राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 13 अक्टूबर को द्वितीय पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई थी। जिले के 618 विद्यालयों में बैठकें संपन्न हुईं, जिनमें 8460 पालकगण सक्रिय रूप से शामिल हुए।
बैठकों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, शिक्षण प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई और इस सम्बंध में सभी विद्यालयों में पालकों को बैठक की पूर्व सूचना प्रदान की गई थी और उनकी उपस्थिति संतोषजनक एवं उत्साहजनक रही।

Live Cricket Info