Home Chhattisgarh जशपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट

जशपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट

7
0

विधायक, कलेक्टर व सीईओ ने भी शतरंज के दावों में आजमाया हाथ

 

जशपुरनगर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में जशपुर विधायक रायमुनी भगत की उपस्थिति में किया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विधायक रायमुनी भगत ने की शतरंज टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत  :

विधायक भगत ने शतरंज में हाथ आजमाते हुए औपचारिक रूप से खेल की शुरुआत की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल मस्तिष्क का एक व्यायाम है जो भारत में पुराने समय से ही खेला जा रहा है।

खेल की इस परंपरा से नागरिकों का परिचय कराना और इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान छत्तीसगढ़ की सरकार का उद्देश्य है। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।

कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि जिले में स्कूल और जिला स्तर पर खेल के प्रोत्साहन के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। उनका विश्वास है कि जशपुर में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है ,वे आने वाले समय में राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान दिलाएंगें और विश्व चौंपियन बनेंगे।

उद्घाटन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे ,चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  व्यास संग जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने भी शतरंज के खेल में हाथ आजमाया।

शतरंज आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम विश्वास राव मस्के ने जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, भारत में शतरंज के गौरवशाली इतिहास, टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी के विषय में बताते हुए खिलाड़ियों को उत्साह और खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।

इस दौरान आयोजन समिति के सचिव एवं खेल अधिकारी श्री समीर बड़ा ने आभार व्यक्त किया।

पहले दिन दो राउंड में 204 खिलाड़ियों ने शतरंज खेला। इसमें इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 38 खिलाड़ी भी शामिल है।

स्विस लीग पद्धति से आयोजित इस टूर्नामेंट में 08 साउंड के खेल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेलने होंगे। पूरे 08 राउंड के प्रदर्शन के अनुसार खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी ।

 

उद्घाटन समारोह में समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद गुप्ता, समिति के सदस्य नरेंद्र सिंन्हा, योगेश्वर उपाध्याय, लक्ष्मी शुक्ला, संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, प्रदीप चौरसिया, कल्पना टोप्पो, सत्य प्रकाश तिवारी, मिंकु बनर्जी , टुमनू गोसाई, सुनील निराला एवं छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन की टीम उपस्थित रही।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here