Home Chhattisgarh राज्य अतिथि शिक्षक (विद्यामितान)के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से सार्थक एवं सकारात्मक...

राज्य अतिथि शिक्षक (विद्यामितान)के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से सार्थक एवं सकारात्मक मुलाकात

28
0

रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत सकारात्मक और उत्साहजनक रही।

मुख्यमंत्री जी ने वार्ता के दौरान कहा कि —
आप लोगों की मांगे जायज है और जल्द ही आप लोगों की मांगों के संबंध में विचार किया जाएगा साथ ही मांगों को पूरा करने के संबंध में सकारात्मक पहल किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2016 से अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) द्वारा व्याख्याता की स्वीकृत पदों पर नियमित व्याख्याता समान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं परंतु आज तक इन्हें नियमित नहीं किया गया है जिसकी मांग इनके द्वारा लगातार अपने स्तर किया जाता रहा है।

 

इसी तारतम्य में आज माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर ज्ञापन सौंप अपनी मांग को रखा जिसपर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया आप लोगों की मांगे जायज है जो भी सम्भव होगा अवश्य आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा। साथ ही मांगों को पूरा करने के संबंध में सकारात्मक पहल किया जाएगा।

अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) संघ के राज्य प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। बातों को ध्यान से सुनते हुए मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि आप सभी का कार्य सराहनीय है आप सभी निरंतर कार्य में लगे हुए हैं, मुझे आप लोगों के बारे में ज्ञात है ।

 

आपकी मांगों के संबंध में हम कैबिनेट के समक्ष रखते हुए यथा संभव जो भी उचित हो उसे पूरा करने का कोशिश किया जाएगा।

बताते चले कि भाजपा की सरकार के द्वारा ही 2016 में सरगुजा एवं बस्तर में विद्या मितान को हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड अहर्ता धारी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रखा गया था।

 

बाद में पूरे प्रदेश में भी भर्ती की गई थी परंतु बच्चों का भविष्य बनाने वाले यह अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) अपने भविष्य के प्रति ससंकित हैं क्योंकि उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई भी सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है प्रदेश में आज भाजपा की सरकार है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी विधायक ,

 

मंत्री लोगों के साथ मुलाकात कर अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रख रहे हैं

 

जिसमें बहुत सारे विधायक एवं मंत्रियों ने अनुशंसा पत्र जारी कर माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को हमारे संबंध में उचित निर्णय हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जहां कहीं भी अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं वहां पर नियमित शिक्षकों की भांति सभी कार्य शुरू से करते आ रहे हैं जैसे कक्षा शिक्षक, आई.सी.टी. प्रशिक्षण, चुनाव निर्वाचन, एन.एस.एस. प्रभारी, छात्रवृत्ति प्रभारी, बोर्ड परीक्षा कार्य (पर्यवेक्षक, बाह्य पर्यवेक्षक, 10वी, 12वी, पेपर मुल्यांकन) आदि कार्य किया जा रहा है।

अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) कई वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की माग करते आ रहे हैं, एतएव समय-समय पर शासन द्वारा कई आदेश पत्र भी जारी की गई जिसमें यह कहा गया कि “जिन शालाओं में अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं वहा पर किसी भी नियमित शिक्षकों की सीधी भर्ती, पदोन्नती एवं स्थानान्तरण नही किया जाना है क्योकि अतिथि शिक्षकों के द्वारा काफी लंबे समय से संविलियन की मांग की जा रही है।” अर्थात रिक्त पद की जानकारी में कार्यरत अतिथि शिक्षक के पद को भरा हुआ मानकर जानकरी मंगाई जाती है।

प्रमुख मांगें…….
अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) द्वारा मुख्यतः ये मांगे रखते आ रहें हैं …..
समस्त राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन/समायोजन किया जावे।
ग्रीष्मकालीन अवधि का नियमित मानदेय प्रदान किया जावे।
“समान कार्य समान वेतन” व्याख्याता पद के समक्ष मूल वेतनमान प्रदान किया जावे।
राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षकों को समस्त शासकीय कर्मचारियों के समान अवकाश की पात्रता प्रदान की जावे।

ज्ञात हो कि, काफी समय से अतिथि शिक्षक (राज्यस्तरीय) विद्यामितानों के द्वारा विभाग में संविलियन की मांग की जाती रही है, और इस संदर्भ में सभी नियमों को शिथिल कर विद्यामितान शिक्षकों के नियमितीकरण करने हेतु वित्त विभाग में पूर्व से प्रस्ताव लंबित है, जिसको स्वीकृति प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर समस्त विद्यामितानों के लंबित मांग को पूरा करने का कष्ट करें।

इस मुलाक़ात में मुख्य रूप से अन्नपूर्णा पांडेय(प्रदेश अध्यक्ष), किरण तिवारी (प्रदेश उपाध्यक्ष) इंदु प्रधान ( प्रांतीय सचिव), प्रिंस साहू (जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा) निर्मला साहू मैडम व प्रफुल्ल प्रधान सर (सक्रिय शिक्षक) उपस्थित रहे ।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here