कोरबा ।
सीएसईबी पूर्व सीनियर क्लब कोरबा में परशुराम सेना कोरबा इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ी सरयूपारिन ब्राह्मण महासभा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश के प्रतिभाशाली समाजसेवी, शिक्षाविद् और विद्वान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा —
जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं, तो हम केवल उसका मनोबल नहीं बढ़ाते बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। परशुराम सेना ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज के भीतर सकारात्मक सोच और संगठन की शक्ति को मजबूत कर रही है।
महापौर ने समाज के विभिन्न जिलों से आए विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि — “ब्राह्मण समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। यह समाज केवल परंपराओं का संरक्षक नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और सेवा में अग्रणी रहा है। सम्मान केवल पद या पैसे से नहीं, बल्कि आचरण और समर्पण से मिलता है।”
सम्मानित विभूतियाँ
इस अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से —
- द्विजरत्न शरद चंद बिहार
- महंत रामसुंदर दास
- द्विज कुलभूषण चंद्रहास बेहार
- राकेश चतुर्वेदी
- प्रदीप शर्मा
- सत्यदेव शर्मा
- डॉ. गार्गी पांडेय
- द्विज कुल गौरव अशोक तिवारी
- तरुण मिश्रा
- रामकिशोर शर्मा — ‘छत्तीसगढ़ द्विज भूषण’ से सम्मानित
- शिवराज शर्मा
- तथा (मरणोपरांत) स्व. बसंत शर्मा, स्व. राम शरण तिवारी, स्व. अविनाश मिश्रा, स्व. जनक लाल मोतीलाल पांडे
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिवराज शर्मा का भजन रहा, जिसमें भगवान परशुराम एवं भगवान श्रीराम की शौर्य गाथा और भक्ति-भाव की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि की उपस्थिति पर महापौर ने कहा कि परशुराम सेना द्वारा ऐसे कार्यक्रम कराकर समाज के भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है। महापौर ने आगे कहा कि सशक्त संगठन ही सशक्त समाज की नींव हैं और परशुराम सेना ने इस आयोजन के माध्यम से संगठन को मजबूत कर आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने का कार्य किया है।
महापौर ने कहा — “सम्मान केवल पद, डिग्री या पैसे से नहीं मिलता बल्कि हमारे आचरण, सेवा एवं समर्पण से प्राप्त होता है।” उन्होंने समाज के उन सभी लोगों को नमन किया जो निस्वार्थ भाव से अपने आस-पास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन चंद्र कुमार शर्मा ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन परशुराम सेना के अध्यक्ष डॉ. त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरयूपरिण ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं प्रमुख उपस्थित लोग: के.डी. दीवान, रविंद्र दुबे, विजय दुबे, अजय पांडेय, राजेश दुबे, दुष्यंत शर्मा (बालको), अमित शर्मा, राजीव शर्मा, शितलेश शुक्ला, नरेश तिवारी सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Live Cricket Info






