कोरबा का ‘वन नाइट क्लब’ बना शराब, अश्लीलता और मारपीट का अड्डा — पुलिस मूकदर्शक, कब जागेगा प्रशासन ?
कोरबा। शहर में युवाओं का भविष्य गर्त में धकेल रहा पब कल्चर अब बेलगाम होता जा रहा है। पॉम मॉल स्थित वन नाइट क्लब (ओएनसी) में हर रात शराब, डीजे और अश्लील हरकतों का ऐसा खेल चलता है, जो अब कोरबा की शांति के लिए सिरदर्द बन गया है। हालत यह है कि पुलिस भी इस गंदगी के सामने बेजान खड़ी दिखाई देती है।
बीती रात फिर ओएनसी के भीतर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शराब के नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने क्लब के अंदर और बाहर सड़क पर जमकर बवाल किया। डीजे की तेज आवाज के बीच विवाद इतना बढ़ा कि लड़कियां सरेआम गालियां देती हुई सड़क पर हंगामा करने लगीं। हाई वोल्टेज ड्रामे का ये नजारा पुलिस के सामने चलता रहा, मगर कार्रवाई के नाम पर महज़ मूकदर्शक बनी रही।
देर रात तक शराब की सप्लाई, अश्लीलता का खुलेआम प्रदर्शन
ओएनसी में हर रोज देर रात तक शराब की अवैध सप्लाई होती है। लड़कियां छोटे-छोटे कपड़ों में शराब पीते हुए अश्लील हरकतें करती नजर आती हैं। वहीं लड़कों में आपसी विवाद और भिड़ंत अब आम बात हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था का आलम ये है कि पुलिस की मौजूदगी में ही बवाल होता है और कोई सख्त कार्रवाई तक नहीं होती।
स्थानीय लोग सहमे, प्रशासन बेपरवाह
पॉम मॉल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात होते ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। डीजे की आवाज से रात का सुकून छिन जाता है। नशे में धुत लड़के-लड़कियों के कारण महिलाएं और परिवार रात को बाहर निकलने से डरने लगे हैं। कई बार पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन अब तक न तो ओएनसी प्रबंधन पर कोई कार्रवाई हुई और न ही शराब सप्लाई पर रोक लगी।
क्या किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रही पुलिस ?
सवाल यह है कि आखिर पुलिस किसके दबाव में खामोश है? क्या कोई बड़ी घटना होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आएगा? सामाजिक संगठनों ने ओएनसी पर तत्काल सख्त कार्रवाई और क्लब को बंद करने की मांग की है। अब देखना है कि कोरबा पुलिस इस पब कल्चर की बिगड़ती तस्वीर पर कब तक आंखें मूंदे रखती है।
साफ है — कोरबा का पब कल्चर अब शहर के भविष्य पर सीधा हमला कर रहा है।

Live Cricket Info