वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने विद्युत पोल के लिए परियोजना संभाग को लिखा पत्र
कोरबा – वार्ड क्रमांक 23 पं. रवि शुक्ला नगर कोरबा में 15 विद्युत पोल का की आवश्यकता है आवश्यकता होने के संबंध में आवेदन पत्र निवेदन है कि वार्ड क्रमांक 23 पंडित रवि शुक्ला नगर कोरबा की विद्युत करण हेतु 34 पोल स्विकृत किया गया था , जिसमें 15 पोल कृष्णा नगर कोरबा में लगाया गया है , जिसके बाद और बचें पोल को नगर निगम के महापौर के दबाव पर विधुत ठेकेदार के द्वारा निगम महापौर के वार्ड में जगा दिया गया जब की शासन से यह 34 नगर पोल वार्ड क्रमांक 23 रविशंकर शुक्ल नगर के लिए स्वीकृत हुआ था यहां पर भी नगर निगम का दोहरा चरित्र देखने को मिला,
पार्षद ने बताया कि कृष्णा नगर कोरबा में लगभग 8 पुल की और आवश्यकता है अन्य जगहों में जैसे रवि शंकर राठौर जी मलिक जी के लाइन में लगाना की आवश्यक है हमारे वार्ड के लिए स्वीकृत 34 नग पोल जो हमारे वार्ड के लिए मिला था उसे तत्काल उक्त जगह पर लगाने की मांग की है तथा नगर निगम महापौर के द्वारा वार्ड के साथ किया गया सौतेले व्यवहार के लिए महापौर की नींदा की।


Live Cricket Info