छत्तीसगढ़

साहसी निष्पक्ष दबंग पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बर्बरता पूर्वक हत्या |

Spread the love
Listen to this article

 

कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार के द्वारा अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्य जनक है, 

 

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से स्पष्ट है कि बेकशुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कांग्रेस एससी मोर्चा का प्रदेश सचिव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश दिनेश एवं अन्य संल्पित साथी लोगों ने मिलकर हत्या की, यह ठेकेदार छग कांग्रेस का बड़ा पदाधिकारी है कांग्रेस पार्टी चुनाव के वक्त ठेकेदार को महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी इन क्षेत्रों में देती आ रही है,

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बस्तर एक ऐसा जंक्शन बना हुआ है जहां के सारे मार्ग रास्ते बंद है माओवादी का हौवा डर बतला दिखाकर लोकतंत्र की तरफ जाने वाला रास्ता बंद किया जा चुका है कानून के राज की तरफ जाने वाली पटरिया कांग्रेस शासन में उखाड़ी जा चुकी है

सिर्फ एक लाइन चालू रही आदिवासियों की लूट अत्याचार सरकारी बंदरबाट खनिज संपदा की लूट दोहन और यदि उन सबके खिलाफ आवाज उठाने वाले का कत्ल करने की छूट,,,।

बस्तर में बीते 5 सालों में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार और दोहन हुआ है सत्ता परिवर्तन भाजपा की सरकार आने के उपरांत भ्रष्टाचार की एक-एक कर दर परत दर खुल रही है जिससे यह दोहन करने वाले कांग्रेस नेताओं से संरक्षण प्राप्त लोग अनर्गल बयान बाजी और ठिकाना बदल रहे कुछ तो बाहर निकल गए कुछ निकलने की जुगाड़ में लगे बस्तर आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत ग्रामीण विकास की सड़क का भ्रष्टाचार का मुद्दा वर्तमान समय में विधानसभा सत्र में उठा और इस भ्रष्टाचार के ठेकेदार कांग्रेस के पदाधिकारी ही है 56 करोड़ की सड़क का ठेका 112 करोड़ का भुगतान कांग्रेस कार्यकाल में किया गया सड़क बनी भी कि नहीं बनी या सिर्फ कागजों में सड़क बनी परंतु भुगतान जरूर हुआ ये कैसा निर्माण जो जांच में कहने को तो पहले बारिश में सड़क बह गई एक धुलाई में जैसे लाखों करोड़ों का गोबर बह गया पानी में यह कांग्रेस नेताओं का जवाब रहा कांग्रेस नेताओं से संरक्षण प्राप्त ठेकेदार और सप्लायर पिछले 5 सालों में बस्तर ही नहीं छत्तीसगढ़ को चारागाह बनाकर लूटा कांग्रेस नेताओं ने केवल भौरा गिल्ली डंडा नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी गेंड़ी चढ़ना उतरना छत्तीसगढ़िया वाद का भावनात्मक ढोंग जतलाकर भोले भाले किसान मितान युवा हर वर्ग के साथ आदिवासी क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचारियों को अघोषीत संरक्षण देकर शांत छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पूरे मीडिया जगत पर बलात् हमला है ऐसे हत्यारे कांग्रेस ठेकेदार और उसके साथ सनंलिप्त्त जो भी लोग हैं उनको कठोर कानून के तहत फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसी हिम्मत ना कर सके कायराना गंदी सोच ना रख सके।

कांग्रेस का चाल चरित्र रीति नीति सिर्फ झूठ और भ्रष्टाचार की पाठशाला है जनता भली भांति जानती है और जब कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो कांग्रेस के नेता विधवा विलाप करते कोरी बयान बाजी दुख प्रकट करने लग जाते हैं एक पत्रकार की हत्या कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार के द्वारा संलिप्तता ऐसी शर्मनाक घटना के बावजूद कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया टिप्पणी ट्वीट बयान बाजी कर रहे इससे तो यह प्रतीत होता है कांग्रेस नेता ऐसे ठेकेदार को सुरक्षित करने की मंशा से उसका दोष दूसरों पर मढ़ने गढ़ने की चाल चल रहे अब जब इनका कांग्रेस प्रदेश सचिव एससी मोर्चा पदाधिकारी हत्या का आरोपी सिद्ध हो गया तो सोशल मीडिया समाचारों में कांग्रेस नेताओं का बयान आरोपी ठेकेदार कांग्रेस का पदाधिकारी ही नहीं है उससे कांग्रेस का कोई नाता नहीं यह कांग्रेस नेता बयान दे रहे यह इस बात को सत्यापित करता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी इनकी बयान बाजी से ही नजर आ रही है।

भ्रष्टाचारी कांग्रेस के जो लोग इसलिए भी डर रहे हैं की वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार आतंक और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ एक भारत अखंड भारत का संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में सेवा ही समर्पण सुशासन के साथ सुव्यवस्थित विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकाल के भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे आने वाले दिनों मेंऔर अन्य सच्चाई हकीकत कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार की पोल सबके सामने उजागर होगी इस डर से कांग्रेस नेता बयान बाजी कर सफाई दे रहे।

दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मैं मनीष अग्रवाल भाजपा बिलासपुर विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं पुण्य आत्मा अपने श्री चरणों में स्थान देवें साथ ही परिवार एवं स्वजनों शुभचिंतकों को इस आकस्मिक दुर्घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें

साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं भ्रष्ट और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने मीडिया जगत में स्व मुकेश चंद्राकर जैसा निर्भीक साहसी निष्पक्ष पत्रकार छत्तीसगढ़ की धरा पर जन्म ले और भ्रष्टाचारियों का सफाया हो

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button