माँ भद्रकाली पूजन का सरकंडा बंधवापारा मे भव्य आयोजन
बिलासपुर,,,,अत्यंत हर्ष का विषय है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली का पूजन ( आचार्य निवास ) अरविंद नगर बंधवा पारा जाजी तालाब रोड सरकंडा में दिनांक 30 /10 /2024 से 5 /11 /2024 तक हो रहा है।
माँ का आगमन दिनांक 29 /10/ 2024 को हुआ एवं
कालिका पूजन आरंभ दिनांक 30.10.2024 से दिनांक 5/11/2024 तक का है ।
साथ हि सुहाग प्रसाद 5 तारीख को रखा गया है ।
प्रतिमा विसर्जन 6.11.2024 समय सुबह 9:00 से स्थान जान्जी तालाब बंधवा पारा सरकंडा हेतु रखा गया है।
माँ कालिका का पूजन के साथ दस माह विद्या का भी पूजन हवन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को बंधवापारा निवासी श्रीसुदीप आचार्य एवं श्रीमती पूनम आचार्य नव्या पुत्री नीरव पुत्र की ओर से किया जा रहा है।
साथ मे कार्यक्रम को सफल करने में श्री लखन सिंह राजपूत, श्री कृष्णा सिंह राजपूत एवं सभी महागौरी दुर्गोत्सव समिति के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा

Live Cricket Info
