राज्य एव शहर
नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र: पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन
कोरबा। लायंस क्लब बालको द्वारा स्व श्री मनीष केडिया की स्मृति में महर्षि वाल्मिकी आश्रम आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन के हाथों आश्रम के बच्चों को ड्रेस और किताबें वितरित की गई। इस दौरान पार्षद श्री देवांगन ने लायंस क्लब के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
▶
Live Cricket Info