ओड़ीसा के एफ.पी.ओ. सदस्यों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण

नारायणपुर। 19 नवंबर को राज्य के बाहर एक्स्पोसर विजिट के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र नाबारंगपुर, ओड़ीसा के माध्यम से ओड़ीसा के एफ.पी.ओ. के सदस्यों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया।
भ्रमण में आए.एफ.पी.ओ. के सदस्यों को संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येन्दु दास ने कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी दी साथ ही प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर प्रक्षेत्र में स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयां जैसे कड़कनाथ पालन, बटेर पालन बकरी पालन, गाय पालन, मछली सह बतख पालन, केंचुआ खाद उत्पादन इकाई, कस्टम हायरिंग, मशरूम उत्पादन इकाई, उद्यानिकी नर्सरी एवं कड़कनाथ व बटेर अंडा हैचिंग इकाई आदि अवलोकन किया एवं विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
केंद्र के कार्यक्रम सहायक इंद्रा कुमार केमरो द्वारा मशरूम की खेती एवं मशरूम बीज की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान उनलोगों मे छत्तीसगढ़ की फसल प्रणाली एवं कृषि के बारे मे जानकारी से काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर केविके राकेश साहू, जयराम वड्डे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Live Cricket Info