कोरबा, भाजपा के युवा नेता विकास महतो पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उनको कोरबा लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जीत दिलाने विकास महतो को लोकसभा क्षेत्र का सह ज्वाइंट कॉर्डिनेटर बनाया है। विकास इससे पहले कोरबा विधानसभा में अपने मैनेजमेंट का लोहा मनवाकर तीन बार के विधायक रहे जयसिंह अग्रवाल को हराकर लखनलाल देवांगन को बड़ी जीत दिला चुके है इसी का परिणाम है की कोरबा से मंत्री बनाने की परंपरा को कायम रखा गया और लखनलाल देवांगन को श्रम, उद्योग जैसे बड़े मंत्रालय से नवाज कोरबा का मान बढ़ाया गया है। अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को जीत दिलाने विकास महतो के अलावा पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व गृहमंत्री नन्नकीराम कंवर और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। विकास महतो के पिता डॉ बंशीलाल महतो साल 2014 से 2019 तक कोरबा लोकसभा के सांसद रहे है इस लिहाज से विकास एक एक कार्यकर्ता और क्षेत्र से वाकिफ है जिसका लाभ इस चुनाव में मिलना तय माना जा रहा है।

Live Cricket Info