अमृत सरोवर स्थलों पर मनाया जाएगा संविधान दिवस, पढ़ी जाएगी प्रस्तावना और ली जाएगी जल संरक्षण की शपथ

कोरबा। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्मित इन स्थलों पर नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण के प्रति संकल्प दिलाने का विशेष आयोजन तय किया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में अमृत सरोवर स्थलों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) के सामूहिक वाचन से की जाएगी, जिसके माध्यम से संविधान के आदर्शों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा।
इसके साथ ही ग्रामीण समुदाय द्वारा “एक प्रण जल संरक्षण” की सामूहिक शपथ ली जाएगी। अमृत सरोवर की साफ-सफाई, संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प भी कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा रहेगा। मनरेगा श्रमिकों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा श्रमदान कर सरोवर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
जनपद पंचायत सीईओ और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संविधान से जुड़े अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के महत्व से अवगत कराना है।
छात्रों के लिए निबंध, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी में संविधान की समझ को और मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम में मनरेगा के श्रमिक, स्थानीय समुदाय, अमृत सरोवर उपयोगकर्ता समूह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूहों की महिलाएं, आजीविका दीदियां और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इस दौरान ग्रामीणों, जॉब कार्डधारकों और छात्रों को संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे यह दिन सार्थक और स्मरणीय बन सके।

Live Cricket Info