छत्तीसगढ़
मूसलाधार पानी के बीच विराजे भोलेनाथ
कांकेर । सावन माह के पहले दिन झूनिया पारा, कांकेर में झमाझम बारिश के बीच भगवान भोलेनाथ का हवन-पूजन और जयकारों के साथ स्थापना की गई। लगभग एक वर्ष से महिला मंडल इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए विचार कर रही थी, जो आज पूर्ण हुआ।
महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस मोहल्ले में कोई मंदिर नहीं था और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ता था। भगवान शिवजी की स्थापना से अब श्रद्धालुओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस पवित्र अवसर पर सभी ने भगवान भोलेनाथ से कृपा की कामना की और यह आशा व्यक्त की कि उनकी कृपा हमेशा सबके ऊपर बनी रहे।
महिला मंडल के इस प्रयास से स्थानीय निवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। भगवान शिवजी की स्थापना के साथ ही यहां की धार्मिक गतिविधियों में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
