छत्तीसगढ़
शुरू हुआ हाथियों का आतंक, ग्रामीण इलाकों में पहुंचा 27 हाथियों का दल, खेतों को पहुंचा रहे नुकसान
सरगुजा। जिले के क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों का दल लुंड्रा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है ऐसे गांव जो वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन गांव में लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
बता दे की सरगुजा जिले में 27 हाथियों का दल एक साथ घूम रहा है। इसके अलावा कुछ हाथी अलग-अलग जगह पर विचरण कर रहे हैं। यह पूरा इलाका सरगुजा के लुंड्रा रावण परिक्षेत्र का आता है। ग्रामीण हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित करने के लिए इस कड़ाके की ठंड में रात भर जाग रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। वन विभाग के द्वारा हाथियों की ओर जाने वाले लोगों को हिदायत दे दी गई है।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
