व्यापार

अगले हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Spread the love
Listen to this article

मुंबई। पिछले कारोबारी हफ्ते में कुल 14 आईपीओ (IPO) इश्यू खुले। इनमें से 5 आईपीओ अभी भी खुले हुए हैं, जिनमें 4 आईपीओ 26 दिसंबर को बंद होंगे। वहीं समीरा एग्रो का आईपीओ 27 दिसंबर को बंद होगा।

अब अगले हफ्ते भी 6 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें के सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra), श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स (Shri Balaji Valve Components), मनोज सिरेमिक लिमिटेड (Manoj Ceramic Limited), एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज लिमिटेड (HRH Next Services Limited), आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Akanksha Power and Infrastructure Limited) और एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर लिमिटेड (AIK Pipes And Polymers Limited) शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर लिमिटेड

इसका आईपीओ 26 दिसंबर को खुलकर 28 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 15.02 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 89 रु है। वहीं लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम इतने और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

इसका आईपीओ 27 दिसंबर को खुलकर 29 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 27.49 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज लिमिटेड

इसका आईपीओ 27 दिसंबर को खुलकर 29 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 9.57 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 36 रु है। वहीं लॉट साइज 3000 शेयरों की है।

मनोज सिरेमिक लिमिटेड

इसका आईपीओ 27 दिसंबर को खुलकर 28 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 14.47 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 62 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स

इसका आईपीओ 27 दिसंबर को खुलकर 29 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 21.60 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 95-100 रु है। वहीं लॉट साइज 1200 शेयरों की है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा

इसका आईपीओ 28 दिसंबर को खुलकर 02 जनवरी 2024 को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 15.93 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 51-54 रु है। वहीं लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button