राज्य एव शहर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में किया कार्तिक स्नान, प्रातः काल शिव पूजा कर लिया आशीर्वाद
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रायपुर के महादेव घाट पर खारुन नदी में पवित्र स्नान किया। वहां पत्रकारों से बातचीत करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “पूरे कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की हमारे छत्तीसगढ़ के परंपरा में रही है…हम भी इसका लगातार पालन कर रहे हैं। यह एक अच्छी परंपरा है। सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।”
बता दें कि राजधानी रायपुर के महादेव घाट और राजिम समेत कई जगहों पर पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है। वहीं, महादेव घाट में पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार मेला सथ्ल पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
▶
Live Cricket Info
