छत्तीसगढ़
khairagarh election 2022: कांग्रेस 14 हजार वोटों से आगे
अभी तक आए परिणाम में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 14 हजार 72 वोटों से आगे चल रही है। बता दें कि अभी तक हुए 14 राउंड में से एक भी राउंड में न बीजेपी आगे हुई और ना ही जेसीसीजे। एकतरफा रूझानों से कांग्रेस में खुशी की लहर है।
खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं। डाकमतपत्र के काउंटिंग भी पुरी हो गई है। जिसमें भी कांग्रेस आगे रही। इनमें कांग्रेस को मिले 50 मत तो बीजेपी 43 मत। वहीं 18 मत निरस्त हुए।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info