रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. जूडो के हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही है. वहीं हड़ताल के पांचवे दिन अनूठा प्रदर्शन कर रहे है. आरती और धूप दीप के साथ सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे है.रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही है. आज जूडो नुक्कड़ नाटक, संस्कृति कार्यक्रम और रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे. इसमें प्रदेश के अन्य जिलों के जुनियर डॉक्टर भी शामिल होकर सहभागिता निभायेंगे.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info