छत्तीसगढ़
कोरबा : मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी
कोरबा। एक दिन पहले जहां एक मालगाड़ी के सिर्फ चार पहिये बेपटरी हुए थे, रविवार को उसी स्थान पर एक अन्य मालगाड़ी के दो वैगन पलट गए। यह रैक भी कोयला लेकर कोरबा से निकली थी जो रविवार सुबह 11.45 बजे चम्पा स्टेशन से ठीक पहले कोरबा-चम्पा लाइन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे से एक बार फिर मालगाड़ियों व यात्री ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। रेल्वे की दुर्घटना राहत टीम व्यवस्था बहाल करने जुट गई है। उल्लेखनीय पहलू यह है कि इसी स्थान पर यार्ड आधुनिकीकरण कार्य 27 दिन चला जो शनिवार को ही पूरा किया गया था, ओर लगातार दूसरे दिन वहां हादसा हो गया, जो जांच का विषय है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info