कोरबा जिले के देवपहरी जलप्रपात में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी पार करते वक्त टीचर और उसके साथी बीच में फंस गए। मगर उसी दौरान तेज बहाव आया। जिसमें टीचर बह गया है। वहीं उसके 2 साथियों को किसी तरह बचा लिया गया है। मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है।
इधर, घटना के 6 घंटे बीत जाने के बाद भी टीचर का कोई सुराग नहीं मिला। रेस्क्यू टीम शुक्रवार शाम तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। अब शनिवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

जांजगीर से पिकनिक मनाने पहुंचे थे
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा के रहने वाले, आयुष जैन(25), लक्ष्मीकांत शर्मा(45) और सत्यजीत राहा (55) पिकनिक मनाने के लिए देवपहरी जलप्रपात पहुंचे थे। इनमें से सत्यजीत राहा अकलतरा में किसी स्कूट में टीचर थे। यहां पहुंचने पर तीनों ने मस्ती की। खाना खाया, फिर तीनों ने प्लान बनाया कि पानी को पार कर वे वाटरफॉल के बीच में बने वॉच टावर में जाकर बैठेंगे।
दोपहर के करीब 12 बजे तीनों ने पानी को पार करना शुरू किया, लेकिन उसी समय पानी का बहाव तेज हो गया और तीनों बीच में ही फंस गए। तीनों किसी तरह से वहां से निकलना चाहते थे। मगर ऐसा हुआ नहीं। उसी दौरान तेज बहाव में सत्यजीत राहा बह गया। जबकि आयुष और लक्ष्मीकांत वहां पानी में ही पत्थर के सहारे खड़े रहे।


Live Cricket Info
