कोंडागांव। इलाके के एक किसान दंपत्ति की फांसी पर लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना लोगो को लगते ही घटना स्थल पर लोग एक-एककर एकत्रित होने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक खेती किसानी कर अपने परिवार की भरण पोषण करने वाले मृतक गोविंदराम यादव 56 व उसकी पत्नी राजनबाई यादव 46 अपने घर से दूर पति पत्नी खेती करने के उद्देश्य से घर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर पर स्थित खेत में बने झोपड़ी में पिछले कुछ वर्षों से रह रहे थे।
लेकिन दम्पति ने मंगलवार की रात अपनी कुटिया में क्यो फांसी लगाई यह परिजनों के समझ से परे है। परिवार सदस्यों ने इसे आत्महत्या नही बल्कि हत्या किया जाना मान रही है। वही इस अचानक हुई घटना से पूरा परिवार स्तंभ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई संदेश जनक सुराग नहीं तो मिले हैं। थाना प्रभारी सोनसिंह सोरी ने बताया कि,घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। परिवार वालों ने संदेह जताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Live Cricket Info
