ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ नेटवर्क की खबर का एक बार पर हुआ असर, वार्ड क्रमांक 23 में सड़क का निर्माण में लापरवाही बरते वाले ठेकेदार को निगम आयुक्त ने लगाई फटकार, 20 जून तक कार्य पूर्ण करने का दिया अल्टीमेटम
कोरबा। निगम आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद अब वार्ड क्रमांक 23 लोग आश्वस्त हो गए हैं कि उन्हें इस बरसात कच्ची सड़क पर चलना नही पड़ेगा। वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान के अथक प्रयास के स्वरूप शहर के रिहायशी क्षेत्र रविशंकर शुक्ला नगर में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था ।
लेकिन ठेका कंपनी श्रद्धा कंस्ट्रक्शन इस कार्य में जमकर लापरवाही बरत रही थी ।।जिसके कारण लगभग 2 पखवाड़ा से निर्माण कार्य रुका हुआ था। कई बार शिकायत करने के बाद भी जब श्रद्धा कंस्ट्रक्शन के लोगों ने ध्यान नहीं दिया तब पार्षद ने पुनः इसकी जानकारी निगम आयुक्त को दी ।

निगमायुक्त जनहित के कार्य को देखते हुए तत्काल निर्माण स्थल पर पहुंचे। और श्रद्धा कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें 20 जून क हर हाल में कार्य पूर्ण करने को कहा।
आपको बता दे कि ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ नेटवर्क ने भी सड़क निर्माण के संबंध में कई बार खबर प्रकाशित की थी । वार्ड पार्षद के साथ ही वार्ड के लोगों ने भी सड़क निर्माण को लेकर वृहद स्तर पर आंदोलन किया था। तब कहीं जाकर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था । फिलहाल निगमायुक्त के अल्टीमेटम के बाद लोग पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि उनकी सड़क संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।


Live Cricket Info