छत्तीसगढ़
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने राज्योत्सव में विभागीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
रायपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल ने नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में खाद्य विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक संपत अग्रवाल भी इस दौरान उनके साथ थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बघेल ने विभागीय स्टॉल में विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों को जानकारी प्रदान करने लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्टॉल में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के स्टॉल में धान खरीदी और पीडीएस सहित कई योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info