03.06.22, कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गितपहर में विराजमान शीतला माता और अंगारमोती माँ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर में 5.19 करोड़ की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 9 जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।


Live Cricket Info