छत्तीसगढ़

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

सुकमा । वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुकमा जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं का वास्तविक परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए, ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

बैठक की शुरुआत में अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिले का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

मंत्री कश्यप ने कहा कि शासन की मंशा ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास की है, जिसके लिए अधिकारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

 

उन्होंने सुकमा के दूरस्थ और अंदरूनी क्षेत्रों में योजनाओं के पूर्ण कवरेज (सेचुरेशन) पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।

मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और योजनाओं की स्थिति का फीडबैक सीधे ग्रामीणों से प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, जल जीवन मिशन, तथा माओवादी पीड़ित और आत्मसमर्पित माओवादी परिवारों के पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई।

मंत्री कश्यप ने इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, नगर पालिका अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने मंत्री कश्यप को मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button