हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर 1 अप्रैल को प्रभु राम की निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा
छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती से होगी शोभायात्रा की शुरुआत
रामराज परिवार के अध्यक्ष अजय गवली व संयोजक प्रदीप साहू ने संयुक्त प्रेस वार्ता लेते हुए कहा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर हिंदू समाज के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की सातवें साल विशाल शोभायात्रा 1 अप्रैल को राजधानी में निकाली जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों धर्म प्रेमी उपस्थित होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।
अजय गवली और प्रदीप साहू ने बताया की भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ के भाचा है, श्री राम की माता कौशल्या का मयेका छत्तीसगढ़ होने के कारण श्री राम को छत्तीसगढ़ का भाचा भी कहा जाता है। माँ कौशल्या की जन्म भूमि चंदख़ुरि है, जहाँ विश्व में माता कौशल्या का एक मात्र मंदिर है। यात्रा का राजधानी के सप्रे शाला, बुढ़ापारा से कोतवाली, सदर बाजार शक्ति बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती से होते हुए बुढ़ापारा में समापन होगा। शोभा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं राम जी की 101 दीपों से महाआरती के साथ की जाएगी।

Live Cricket Info