CM भूपेश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर की बात,
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों की जानकारी दी. साथ ही जल्द परिचालन करने का आग्रह किया.
इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री ट्रेनों का परिचालन जनता के हित को ध्यान में रखते हुए फिर से शुरू करने का आग्रह किया है. हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम भूपेश बघेल की मांग पर शीघ्र ही निर्णय लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है. जिसकी जानकारी सीएमओ ने ट्वीट के जरिए जनता को जानकारी दी है.

Live Cricket Info
