छत्तीसगढ़
फेंसिंग तार बांधने जा रहे मजदूर को गुस्साए हाथी ने पटक कर मार डाला
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला से सटे बलौदाबाजार जिला के रवान क्षेत्र में सोमवार सुबह हाथी के हमले से श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक महासमुंद जिले का रायतुम निवासी है। घटना की जानकारी पर वन अमला पहुंचा। शव को पीएम कराने भेजा गया है। बताया गया है कि श्रमिक कक्ष क्रमांक 185 मे फेंसिंग तार बांधने जा रहा था। सुबह छह बजे रवान क्षेत्र में सक्रिय जंगली हाथी ने रायतुम निवासी दयाराम 50 पिता बुढ़ान जाति गाड़ा को पटक कर मार डाला। क्षेत्र में हाथी सक्रिय है। इधर सिरपुर क्षेत्र में भी गरियाबंद से लौट दो दंतैल सक्रिय है
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info