छत्तीसगढ़
भाजपा नेत्री ने की खुदकुशी करने की कोशिश, परिजनों ने आत्महत्या से बचाया…
11.07.22| पार्षद पद के चुनाव में प्रत्याशी रहीं भाजपा नेत्री ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने किसी तरह से उसको बचाकर अस्पताल में दाखिल कराया. भाजपा नेत्री के पास से बरामद सुसाइट नोट में उसने कांग्रेस पार्षद के साथ पत्रकार और पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, नगर के कौहाकुन्डा वार्ड क्रमांक 25 में पार्षद पद के लिए हुए मध्यावधि चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रहीं रश्मि वर्मा ने सुबह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़कर वापस घर पहुंची. यहां अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगाने की कोशिश की. परिजनों को इसकी भनक लगते ही किसी तरह से बचाते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
