छत्तीसगढ़
नवा रायपुर के किसानों की मांगों पर विचार के लिए बनी कमेटी
रायपुर, 27 जनवरी। सरकार ने नवा रायपुर के किसानों की मांगों पर विचार के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को दी।
बघेल ने आगरा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि नया रायपुर के किसानों के लिए बातचीत के रास्ते खुले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से नवा रायपुर के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। एक प्रतिनिधिमंडल से चर्चा भी हुई थी। अब उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
नवा रायपुर के 26 गांव के किसान मुआवजा राशि बढ़ाने, विस्थापितों के पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने पर्यावास भवन के सामने प्रदर्शन भी किया था। सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर, और डॉ. शिवकुमार डहरिया से प्रारंभिक चर्चा हुई थी, लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info