छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों ने चार महिला नक्सलियों को ढेर किया
धमतरी के जंगल में नक्सलियों की लोकेशन मिलने पर सर्चिंग पर निकले थे जवान
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार सुबह से फिर सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब पांच घंटे से चल रही मुठभेड़ में चार महिला नक्सली मारी गईं हैं। मौके से सात हथियार भी बरामद हुए हैं। डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। फोर्स जंगल के अंदर ही है। नक्सलियों के खिलाफ ये एक बड़ा ऑपरेशन है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में नक्सली मेचका थाना क्षेत्र के जंगल में एकत्र हुए हैं। इस पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे जिला पुलिस बल और एसटीएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद से ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में मारी गईं चारों महिला नक्सली के शव बरामद कर लिए गए हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info