श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 17 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर
अंबिकापुर। रामगढ़ दर्शन के लिए जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए उदयपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि हादसे के दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन 30 फीट नीचे खाई में गिर गई थी, वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य उपचार मुहैया कराया जा रहा है। फिलहाल घायलों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस घटना के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार है पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मगर जिस तरह से मालवाहक वाहनों में लोगों को सवार कर यात्रा की जा रही है, उससे यह सवाल उठता है कि आखिरकार पुलिस मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती और फिर एक बार ओवरलोड होने के कारण दुर्घटना घटी है इसमें राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Live Cricket Info
