कल अमेठी और रायबरेली में भूपेश बघेल की चार सभायें
रायपुर। 26 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेठी लोकसभा क्षेत्र-37 में दो सभायें बरसण्डा बाजार शुकुल, तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र-36 में दो सभायें सरावां, ब्लाक अमांवा और सांगो ब्लाक बछरावां को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा 11 बजे रवाना होकर 11.40 बजे अमेठी पहुंचेंगे और 11.40 बजे अमेठी पहुंचकर बरसण्डा बाजार शुकुल में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सरावां, ब्लाक अमांवा में सभा को संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे सांगो ब्लाक बछरावां पहुंचकर वहां भी सभा को संबोधित करेंगें।

Live Cricket Info
