BSF की गाड़ी पलटी, 17 जवान घायल, पांच की हालत गंभीर, रायपुर रेफर
छत्तीसगढ़। कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती गांव कुम्हारी में बीएसएफ की गाड़ी पलटने से 17 जवान घायल हो गये हैं। इनमें पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया कि पूरा मामला जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का है, जहां पर बीएसएफ के 162वीं बटालियन के जवान वाहन से जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है।
हादसे में 17 जवान घायल हुये हैं, जिनको नारायणपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। जवानों की हालत खतरे से बाहर है, प्राथमिक उपचार जारी है। घटना में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुये हैं, उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। सरगीपाल फुलपाड कैम्प में जवान नक्सल मोर्चे पर पदस्थ थे। छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के वाहन से अन्तागढ़ आ रहे थे, उसी दौरान स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना घटी।

Live Cricket Info