बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 साल के मासूम की मौत, तीन घायल
कांकेर । अन्तागढ़ मेला देखने जा रहे बाइक सवार रजमू राम को ट्रक ने मारी टक्कर । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार रजमु के 5 वर्षीय मासूम बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मामला सिकसोड थाना क्षेत्र के भैसासुर पास का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मटियाखार निवासी है रजमु राम बाइक से अन्तागढ़ मेला देखने अपने दो बच्चें और पत्नी के साथ जा रहा था, तभी ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार 5 वर्षीय मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रजमु और उसकी पत्नी और एक बच्चे को चोट आई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने के फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने धर दबोचा. यह ट्रक निक्को कंपनी से लौह अयस्क माल की ढुलाई कर रहा था। आए दिन इस सड़क पर ऐसी दुर्घटना होती रहती है, स्कूली बच्चे, ग्रामीण इस सड़क से जान जोखिम पर डालकर चलते है, लेकिन निक्को कंपनी को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है। इस सड़क पर 12 टन क्षमता से अधिक गाड़ियों की आने जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन इसको नजर अंदाज कर 30 से 35 टन माल ढुलाई किया जा रहा है।।सड़क चौड़ी नहीं होने के कारण ऐसी दुर्घटना होती रहती है।

Live Cricket Info
