राज्यमंत्री (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) भानु प्रताप सिंह वर्मा आज सुबह छग दौरे पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।एयरपाेर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वो दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियो आमजन,भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे। सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वो आकांक्षी जिलों का कर रहे दौरा कर रहे हैं।मंत्री अधिकारियो के साथ चर्चा करेंगे, कौनसा विभाग पिछड़ रहा है, क्या समस्या है, क्या स्थिति है विकास कार्यों की, क्या आवश्यकता है इस पर चर्चा होगी।

महंगाई पर केंद्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि जिस तरह से यूक्रेन, रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर महंगाई पर पड़ेगा ही। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से आम आदमी को सहुलियतें देने का काम कर रही हैं। मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर मंत्री ने कि अखंड भारत था, और आगे भी बनेगा, 15 सालो में कैसे ये काम करना है उसकी समीक्षा की जाएगी।एयरपोर्ट से निकलकर मंत्री सीधे रायपुर के राजीव गांधी वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत साहू पारा में तालाब की सफाई की।सड़क को साफ किया।

Live Cricket Info
