मनोरंजन

जाने ‘सिंबा’ की हफ्तेभर की कमाई

सात दिन में 150 करोड़ की कमाई

Spread the love
Listen to this article

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। केवल सात दिन की दौड़ में यह फिल्म 150 करोड़ की वसूली टिकट खिड़की पर कर चुकी है। अब निगाहें 200 करोड़ पर हैं और यह लक्ष्य अगले हफ्ते में पूरा होता दिख रहा है। आने वाले वीकेंड पर फिर इसे कम से कम तीस करोड़ रुपए कमाने का मौका है। गुरुवार को इस फिल्म ने 11.78 करोड़ रुपए की कमाई की। पूरे हफ्ते में यही वो दिन था जिसमें सबसे कम कमाई हुई, वरना हर दिन फिल्म 14 करोड़ से ज्यादा ही कमाती रही।

जैसे बुधवार को कामकाजी दिन होते हुए इसने 14.49 करोड़ रुपए कमाए थे। नए साल का जश्न पूरा होने के बाद भी इसे देखा जा रहा है। मंगलवार की कमाई से यह 100 करोड़ी हो गई । केवल पांच दिन की कमाई में इसने यह मुकाम हासिल कर लिया। 2018 में रिलीज हुई यह 13 वीं फिल्म है जो 100 करोड़ से ज्यादा कमाने में कामयाब हुई है। साल के पहले दिन यानी मंगलवार को इसने 28.19 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे कुल कमाई 124.54 करोड़ हो गई है। इसने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 23.33 करोड़ रुपए कमाए, संडे को इसकी जेब में 31.06 करोड़ रुपए आए। सोमवार को इसे 21.24 करोड़ रुपए मिले थे। अभी तक की कमाई में इसकी लागत वसूल हो चुकी है।

4020 स्क्रीन्स पर यह लगी है। विदेश में इसे 963 स्क्रीन्स मिली हैं। देश में इसे रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। यह मसाला फिल्म है, लोग इसे देखेंगे ही। वैसे भी निर्देशक हैं रोहित शेट्टी, जिन्हें कॉमेडी और एक्शन का मास्टर कहा जाता है। पहले उन्होंने अजय देवगन के साथ सिंघम बनाई, अब रणवीर सिंह आ रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान और सोनू सूद का अहम् रोल है। सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। वो डॉन (सोनू सूद) एक बार रणवीर सिंह की बहन का ही अपहरण करवा लेता है और फिर घमासान शुरू होता है।

फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन ने अपना सिंघम अवतार दिखाया था लेकिन रोहित के इस नए पुलिसवाले में फ़र्क इतना ही है कि वो मिज़ाज से ‘खडूस’ नहीं मस्त मौला है। जमकर एक्शन करता है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर ‘आंख मारे…’ भी करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। पिछले दिनों रोहित शेट्टी ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी को पिछले दिनों महिलाओं को लेकर हुई घटनाओं को देखते हुए चुना है। फिल्म में नाच गाना तो है लेकिन फिर फिल्म टर्न लेगी और सीरियस इश्यू पर बात करेगी। फिर वह उस इश्यू से हटती नहीं है l तब फिल्म में कोई कॉमेडी नहीं है। सिंबा, शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली और सारा अली खान के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म है।

सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास सिंबा का रनिंग टाइम दो घंटे 38 मिनिट है। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button