बम और हथियार बनाने की ट्रेनिंग देता है संघ, मंत्री गोविंदसिंह का बड़ा हमला
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर है। कमलनाथ सरकार के सीनियर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने संघ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संघ के लोग बम और हथियार बनाने की ट्रेनिंग देते हैं।
कमलनाथ कैबिनेट में सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों से आरआरएस के लोग ही बम-ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे और बीजेपी ने 15 साल तक अपराधियों को पाला है। वहीं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग ही उत्पात करवा रहे हैं।
सिंह ने कहा कि अपराधियों को स्वयं सेवक संघ ने पाला है। गोविंद सिंह ने कहा कि पंद्रह साल से ये सभी मामले दबे थे। सिंह ने कानून व्यवस्था पर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी कांग्रेस को सत्ता में आए एक महीना ही हुआ है। ऐसे में बीजेपी का सवाल उठाना गैर वाजिब है।
मंत्री सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है। सिंह ने आरएसएस को राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ बदले की भावना से काम कर रही है।

Live Cricket Info