बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 19 नवम्बर वीरांगना दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), जांजगीर, शा० जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यायल जांजगीर में वीरांगनाओं से प्रेरणा-समाज में सकारात्मक बदलाव की थीम पर जागरूकता सह कार्याशाला आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग ने बताया कि कार्यशाला में बालिकाओं को भारतीय इतिहास की वीरांगनाओं रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंतीबाई, सावित्रीबाई फुले, मिनीमाता एवं बहादुर कलारिन के जीवन से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएँ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और छात्राओं को भी परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, नवा बिहान, बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन योजना की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बालिका सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा उपलब्ध सेवाओं परामर्श, चिकित्सीय व विधिक सहायता, पुलिस सहायता, अस्थाई आश्रय और हेल्पलाइन 181 व डायल 112 के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर एच. निशा खान, सायको सोशल-काउंसलर सरस्वती सोनी, कैसवर्कर सुष्मा सिंह, कॉलेज के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।

Live Cricket Info