रायपुर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बड़े भाई गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आज फेस बुक पर छत्तीसगढ़ में पार्टी की करारी हार पर जो प्रतिक्रिया व्यक्त की उसकी राजनीतिक हल्कों में जबरदस्त चर्चा है।

गोपाल अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का सीधे नाम नहीं लेते हुए मुखिया शब्द का इस्तेमाल किया और उन पर जमकर निशाना साधा है। गोपाल अग्रवाल ने एफबी पर लिखा है राजस्थान और मध्यप्रदेश में भाजपा भले ही एससी एसटी एक्ट के कारण हारी हो परंतु छत्तीसगढ़ में हार के और भी कारण हैं।
छत्तीसगढ़ में ना भाजपा हारी है और ना ही भाजपा की नीतियां हारी हैं। यहां अगर कोई हारा है तो बेलगाम अफसरशाही हारी है। प्रशासनिक आतंकवाद हारा है। यहां के मुखिया का अहंकार हारा है। मुखिया के निजी सचिव की गुंडागर्दी हारी है।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल छत्तीसगढ़ में संघ परिवार (आरएसएस) का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं।

Live Cricket Info