नेशनल
पश्चिम बंगाल : बस नहर में गिरने से 6 यात्रियों की मौत
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस नहर में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे करीमपुर से बहरमपुर जा रही एक यात्रियों से भरी बस नियंत्रण खो कर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में लगे हैं।
आपकों बता दें कि इस साल जनवरी में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बस रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल हुए थे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
