March 18, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
जब स्टेथोस्कोप थामने वाले हाथों ने थामी कूची, तो दीवारों पर सहसा स्पंदित हो उठीं कलाएंराज्यपाल ने ग्राम कुरूडीह में ग्रामीणों से की आत्मीय भेंटएक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत बादाम के पौधे लगाएंभव्य कलश यात्रा के साथ पं.रविशंकर शुक्ल नगर कपिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभनक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने पर शाह, साय ने किया मंथनमावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान में नवीन बैच के लिए पंजीयन प्रारंभनिस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिसमीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अपीलप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू की जिंदगी बदलीKORBA:रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा के चेयरमैन और सदस्यों ने गवर्नर रमेन डेका से की मुलाकात
छत्तीसगढ़राजनीती

11 को गठबंधन एक और एक ग्यारह हो जाएगा- अमित जोगी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की युवा विंग की बैठक आज दोपहर पार्टी कार्यालय हुई। उपस्थित लोगों को विधायक अमित जोगी ने टिप्स दिए की मतगणना वाले दिन उनकी भूमिका क्या होगी।
बैठक में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 100 चुनिंदा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अमित जोगी ने कहा कि आप सबकी मेहनत का रंग अब निखर कर दिखने का समय आ गया है। यह भी निश्चित है सरकार हमारी ही बनेगी। आज और सत्ता शीर्ष में पहुँचने के बीच एक सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव मतगणना वाला दिन 11 दिसम्बर है। उस दिन हमारा गठबंधन एक और एक ग्यारह बनेगा। उस दिन सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जिनकी जिम्मेदारी मतगणना स्थल पर लगी है वे ईवीएम के खुलने से लेकर अंतिम चक्र के समाप्ति तक अपना निर्धारित स्थान नहीं छोड़ें। अपने गठबंधन प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विजय प्रमाणपत्र प्राप्त होते तक मतगणना स्थल पर डटे रहना है। यह अंतिम खंदक की लड़ाई है। साथ ही जीत का मार्ग भी यहीं से प्रशस्त होगा।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close