July 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सेलम इंग्लिश स्कूल को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान, मुख्यमंत्री ने सराहा नेतृत्वएशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगी बीजापुर की बेटीकोरबा मेडिकल कॉलेज में पंखा-कूलर रिपेयरिंग और खरीदी घोटाला मरीजों को पसीने में तड़पाकर जुलाई में मरम्मत, फिर जनवरी-फरवरी में दोबारा खरीदी, सेटिंग में मलाई उड़ाते रहे अधिकारीसुकमा में 1.18 करोड़ के 23 इनामी नक्सली मुख्यधारा में लौटेजीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार : मुख्यमंत्री सायबोलेरो डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दो घायलअब पुराने पसंदीदा नंबर को नए वाहन में फिर से किया जा सकेगा इस्तेमालनहीं पहुंची एंबुलेंस: बीमार महिला को खाट पर लिटाकर 7 किमी पैदल चले परिजनखेत में पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल…कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में कर सकेंगे सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग
छत्तीसगढ़राजनीती

हाथी में हल बांध आगे बढ़ना चाह रहीं कुछ पार्टियां- डॉ रमन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बालोद। संजारी बालोद विधानसभा अंतर्गत ग्राम सनौद में आज सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने जोगी और मायावती गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बैल के साथ हल चलाया जाता है यहां ज़बरदस्ती हांथी के साथ हल चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री संजारी बालोद से भाजपा प्रत्याशी पवन साहू के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच से उन्होंने मायावती – जोगी गठबंधन पर छत्तीसगढ़ी अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि बैल से हल चलाया जाता है पर यहां कुछ गठबंधन ऐसे हैं जो हल को हाथी से खींचने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे हल से जमीन सुधरती नहीं और बिगड़ जाती है। ऐसी जोड़ियां काम बिगाड़ने का काम करती हैं।

Related Articles

Check Also
Close