बालोद। संजारी बालोद विधानसभा अंतर्गत ग्राम सनौद में आज सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने जोगी और मायावती गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बैल के साथ हल चलाया जाता है यहां ज़बरदस्ती हांथी के साथ हल चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री संजारी बालोद से भाजपा प्रत्याशी पवन साहू के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच से उन्होंने मायावती – जोगी गठबंधन पर छत्तीसगढ़ी अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि बैल से हल चलाया जाता है पर यहां कुछ गठबंधन ऐसे हैं जो हल को हाथी से खींचने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे हल से जमीन सुधरती नहीं और बिगड़ जाती है। ऐसी जोड़ियां काम बिगाड़ने का काम करती हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024