सोशल मीडिया पर वायरल हुई हीरे से जड़ी हुई प्लेन की तस्वीर, जानिए क्या है सच्चाई
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में हीरे से जड़े एक विमान की तस्वीर वायरल हो रही है। एमिराट्स कंपनी के इस विमान पर हर तरफ हीरों की चमक दिखाई दे रहे हैं और इस तस्वीर को तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। तस्वीर देखकर ऐसा लगता है मानों विमान हीरों के समुद्र में डुबोकर निकाला गया हो। इस तस्वीर को देखकर अपनी आंखों पर विश्वास करना नामुमकिन था।
मामला तब और आश्चर्यजनक हो गया जब खुद कंपनी ने ही इस विमान की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के ट्विटर पर वायरल होते ही कई लोगों ने इसे फेक करार दिया था। वैसे इस तस्वीर की सच्चाई भी सामने आ गई है।
एक ट्वीट के माध्यम से यह बात पता लगी है कि इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है। दरअसल, यह तस्वीर बनाई गई है और सारा शकील ने इसे तैयार किया है। कंपनी ने यह तस्वीर ट्वीट कर कहा कि प्रेजेंटिंग द एमीरेट्स ब्लिंग 777..। इस ट्वीट में कंपनी के विमान की तस्वीर थी जो पूरी तरह से हीरों से जड़ा नजर आ रहा था।
ये तस्वीर देखने में सच्ची इसलिए लग रही थी कि ये रनवे पर खड़ी हुई नजर आ रही थी और इसके आस-पास लोडिंग ट्रेक मौजूद थे। वैसे कई लोगों ने इस तस्वीर को फर्जी भी करार दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024