January 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
संभावित पार्षद प्रत्याशी सूची विवाद: पूरे वार्ड में भाजपा को नहीं मिला कोई योग्य चेहरा? बाहरी प्रत्याशी पर लगाया जा रहा दांव, बड़ा सवाल – पैराशूट कैंडिडेट कितना खरा उतरेंगे अपेक्षाओं पर…रिहायशी क्षेत्र में घूम रही बाघिन, वीडियो बनाने लोगों में होड़…सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई : 8 इनामी समेत 14 माओवादी गिरफ्तारसीएम साय अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में करेंगे ध्वजारोहणलोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : राज्यपाल डेकालापता युवक की तलाश में परिवार की भावुक अपील, सूचना देने पर इनाम घोषितबालिकाओं के खिलाफ कोई भेदभाव न हो इसके लिये सरकार संकल्पबद्ध: प्रधानमंत्री मोदीदुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है शिक्षावेदांता के ‘प्रोजेक्ट पंछी’ से लड़कियां बनेगी आत्मनिर्भरजगदलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल
नेशनल

सिग्नेचर ब्रिज विवाद में 3 FIR, विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ केस

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दिल्ली के बहुप्रतीक्षित पुल सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन के मौके पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रह है। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक ओखला से ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ हैं। दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में तीन FIR दर्ज की गई हैं और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
एक FIR बीजेपी कार्यकर्ता बीएच झा की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर की गई है, जिसमें पीटने और धमकी देने का आरोप है। दूसरी एफआईआर आप कार्यकर्ता तौकीर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराई है। वहीं, तीसरी एफआईआर बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का देने के आरोपी ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ हुई है।
बता दें कि इस मसले में दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के अपने विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को आदेश दिया था कि वह मनोज तिवारी FIR दर्ज कराएं। जैन के मुताबिक, 4 नवंबर रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मनोज तिवारी ने बखेड़ा खड़ा किया था। इससे पहले सांसद मनोज तिवारी ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि खान ने उन्हें घक्का दिया। मौके पर से सामने आए वीडियो में भी अमानतुल्ला खान मंज से तिवारी को धक्का देते हुए दिख रहे थे।
हंगामे पर सफाई देते हुए अमानतुल्लाने कहा कि जब वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की ना कि धक्का दिया। वह जिस तरह से वहां पर बर्ताव कर रहे थे, अगर स्टेज पर आते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा बर्ताव करते।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close