राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने हर जिले में योग भवन बनाने का वादा किया है। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है।
अरुण जेटली ने कहा कि देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है।
घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों के लिए ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा। इसके अलावा राज्य में हर साल सरकार नौकरी 30 हजार लोगों को दी जाएगी। सरकार ने 250 करोड़ रुपये का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने का भी वादा किया है।
इसके अलावा बीजेपी बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। वहीं, सरकार ने घोषणा पत्र में कुल 50 लाख नौकरियों का वादा किया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024