February 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
18 करोड़ का मल्टी लेवल पार्किंग खंडहर, इस राशि का उपयोग वार्डों में होता तो गड्ढे मुक्त बन जाता शहर: भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूतलीजेंड 90 लीग: दिल्ली के स्कोर के सामने राजस्थान धराशाईजनकपुर-झगराखाण्ड की ईवीएम कमिशनिंग पूरी कर मतदान केंद्रों के लिए भेजा गयादिल्ली में भाजपा की बढ़त से छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल, सीएम साय ने दी बधाई…पंचायत चुनाव: कवर्धा जिले के इस गांव में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध चुने गए…बिलासपुर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार…चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत…दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च सेजाली दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपति गिरफ्तारप्रत्याशी को 10-11 फरवरी के अखबार में प्रकाशित होने वाले उनके विज्ञापन का प्रमाणन अनिवार्य
छत्तीसगढ़राजनीती

मोदी का किसी भी तरह के संवाद पर विश्वास नहीं- आनंद शर्मा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी। नोटबंदी ने हर किसी को बैंक में बेवजह कतार में खड़ा करवा दिया। 45 दिनों तक देश के 11 करोड़ लोग कतार में खड़े होते रहे। यह जनता का बड़ा अपमान था। नोटबंदी से कई छोटे उद्योगों की कमर टूट गई। जहां तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात है वह किसी की सुनते नहीं। सांसद में एकतरफा बोलते हैं। किसी भी तरह के संवाद पर उनका विश्वास नहीं। ये दो करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले थे। रोजगार के अवसर तो पैदा नहीं हुए बेरोजगारी और बढ़ गई। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे। भाजपा सरकार के शासनकाल में किसानों की हालत बद से बदतर होती चली गई। भाजपा ने किसानों के लिए जो घोषणाएं की उसे कभी पूरा नहीं किया। वहीं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ होगा। उसे उन्होंने करके दिखाया। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लिए भी यही बात कही है। प्रधानमंत्री नरनेद्र मोदी ने कल अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस शहरी नक्सलियों की मदद करती है। वोट लेने के लिए उहें इस तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए। वो यह क्यों भूलते हैं कि हमारे विद्याचरण शुक्ल समेत और भी कई बड़े नेता नक्सली हमले में शहीद हुए। मोदी ने ऐसा कहकर हमारे शहीद हुए नेताओं का अपमान किया है। छत्तीसगढ़ में पहले नक्सलवाद सीमित जगह में था। अब वह मुख्यमंत्री के गृह जिले तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो लोगों को विश्वास में लेकर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कर नक्सलवाद को समाप्त करेंगे। स्वास्थ के मामले में छत्तीसगढ़ इस कदर पीछे है कि अन्य राज्यों की तुलना में 21 नंबर पर पहुंच गया है। केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों का नहीं भ्रष्ट उद्योगपतियों का भला किया। यही कारण है कि मेहुल चौकसी एवं नीरव मोदी जैसे लोग भागने में सफल रहे। केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी वह जीएसटी लाना चाह रही थी। तब इन्हीं नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी का विरोध किया था। अब इनकी सरकार ने जीएसटी की व्यवस्था तय की है उससे उद्योग व्यापार की कमर ही टूटी है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close