December 3, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
गड्ढे में गिरा हाथी शावक, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद निकालाBEO ऑफिस में हेडमास्टर ने की मारपीट, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानतविष्णु सरकार के 12 महीने, और 12 अहम फैसले…सीएम साय के नेतृत्व में दिव्यांगों को मिल रहा योजनाओं का लाभअसामाजिक तत्वों से बारोंडा गांव की महिलाएं परेशानक्षेत्र विकास में नया आयाम जोड़ने के लिए कृत संकल्पित : विजय शर्मामितानिन सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित मिलती है सफलता: सुपर 30 आनंद कुमारशादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तारमछुआरों के जाल में फंसी 65 किलो की मछली
छत्तीसगढ़

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की निर्वाचन प्रक्रिया की समीक्षा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा आम चुनाव 2018 होने वाले राज्यों में सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने इन राज्यों में चुनाव के आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन और निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पड़ोसी राज्यों से आपसी समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया।
 इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय द्वारा राज्य में शांति पूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत आठ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवम्बर  मतदान के लिए तिथि निर्धारित है। इनमें बस्तर संभाग के अंतर्गत सभी सात जिलों बस्तर, उत्तर बस्तर (कांकेर), कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), और सुकमा के 12 विधानसभा क्षेत्र और राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। विधानसभा आम चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत राज्य के शेष 19 जिलों के 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 20 नवम्बर की तिथि निर्धारित है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अमिताभ जैन तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close